UP Road Accident: अमरोहा में दो बाइकों में जोरदार टक्कर, बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा देर रात फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार कहर के चलते दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई दोनों बाइक सवारों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मृतकों के परिजनों में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

बता दें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालका वाली डगरोली निवासी देवेंद्र किसी कार्य से हसनपुर को बाइक पर सवार होकर आ रहा था। जहां सामने से आ रहे शाहपुर कलां निवासी विपिन की बाइक हसनपुर रहरा मार्ग पर दोनों तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शवों का पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Exit mobile version