Unnao Rape Case: पीड़िता ने बृजभूषण का नाम लेकर किस बात का जताया डर किसके लिए मांगी सुरक्षा

उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक के बाद सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा। साथ ही पति की पहचान उजागर कर धमकाने और रोज़गार छीने जाने की आशंका जताई।

Unnao Rape Case Victim Appeal:कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रोक लगने के बाद उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले से उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन उनके परिवार पर मंडरा रहा खतरा अब भी खत्म नहीं हुआ है।

पति की पहचान उजागर करने का आरोप

पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पति बहुत डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक से उनके पति का एक वीडियो उठाकर कुछ लोग उनकी पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी और उनके पति की पहचान जानबूझकर सामने लाई जा रही है, ताकि लोग उन्हें नुकसान पहुंचा सकें। पीड़िता ने सवाल उठाया, “ये किस तरह का न्याय है?”

रोज़गार छीनने और डराने की साजिश

पीड़िता का कहना है कि एक खास आईडी के जरिए लगातार उनके पति की पहचान उजागर की जा रही है। उन्होंने एक यूजर का नाम भी लिया और बताया कि वह खुद को वकील बताता है। पीड़िता के अनुसार, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उनके पति को नौकरी न मिले, उनकी रोज़ी-रोटी बंद हो जाए और परिवार मानसिक दबाव में आ जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग चाहते हैं कि पहचान उजागर करके उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर किया जाए।

सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा डर

पीड़िता ने कहा कि उनके पास करीब 350 पन्नों के स्क्रीनशॉट हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि कुलदीप सिंह सेंगर निर्दोष हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव से उनकी फोटो और वीडियो उठाकर सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं, ताकि रेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक हो और उन्हें जान का खतरा पैदा हो जाए।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता

पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा कि उनके छोटे-छोटे दूध पीते बच्चे हैं। अगर उनके पति को कुछ हो गया तो वे अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में उन्हें और उनके परिवार को जान का बड़ा खतरा है।

बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके पति और उन्हें नुकसान पहुंचाने में बृजभूषण शरण सिंह का भी हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके पति डरे हुए हैं और यह समझ नहीं पा रहे कि वे नौकरी कैसे करेंगे और परिवार का खर्च कैसे चलेगा।

बृजभूषण शरण सिंह का बयान

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव रेप केस में निर्दोष बताया था। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि जब कोर्ट सजा देती है तो लोग स्वागत करते हैं, लेकिन जब वही कोर्ट सजा निलंबित करती है तो सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेंगर के खिलाफ साजिश रची गई थी और अगर ऐसा न होता तो सजा निलंबित होने पर विरोध न होता।

Exit mobile version