अस्थि कलश लेकर पहुंचे सपा MLC
UP Assembly सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। सपा विधायक विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और सपा के एक सदस्य अस्थि कलश लेकर पहुंचे हैं, जो आगामी विरोध का प्रतीक बन गया है। इससे बजट सत्र की शुरुआत में ही हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। सपा ने अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत इस प्रदर्शन को किया है, ताकि सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया जा सके।
विधानसभा सत्र में एक नई पहल
इस सत्र में UP Assembly की कार्यवाही को हिंदी के साथ-साथ अवधी, ब्रज, भोजपुरी, बुंदेली और अंग्रेजी भाषाओं में प्रसारित करने का फैसला लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इसे प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अनूठा कदम बताया है, जिससे वे अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में भी विधानसभा की कार्यवाही सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतंत्र को मजबूत करेगा और जनप्रतिनिधियों को अपनी मातृभाषा में स्वतंत्रता प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को UP Assembly के नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया और साथ ही उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को दर्शाते भित्ति चित्रों का लोकार्पण भी किया। इन चित्रों में महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विकास और सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाया गया है, जिससे प्रदेश के विकास को रेखांकित किया गया है।
पल-पल की अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 1 इंडिया के साथ…
UP Assembly Budget Session Live: विधान परिषद कल सुबह 11:00 बजे तक स्थगित
UP Assembly Budget Session Live: सीएम का आरोप: विपक्ष आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं, जबकि आमजन के बच्चों को उर्दू पढ़ने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का उद्देश्य आम जनता के बच्चों को केवल मौलवी बनाना है, न कि उन्हें बेहतर शिक्षा देना।
UP Assembly Budget Session Live: सीएम का बयान: विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया
सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एक भाषा की लड़ाई चल रही है, जिसमें विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार भोजपुरी और अवधी जैसी भाषाओं के लिए विशेष बोर्ड बना रही है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष हमेशा अच्छे कामों का विरोध करता है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज़ कराना चाहिए ताकि लोगों को उसकी असलियत पता चल सके।
UP Assembly Budget Session Live: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी, 12:30 बजे तक कार्यवाही स्थगित
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है, लेकिन सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारेबाजी की। इससे पहले, वे चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे थे। इसके कारण सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित कर दी गई। वहीं, यूपी में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है, क्योंकि एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के ऊपर से गुजरने वाला है।
UP Assembly Budget Session Live: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- विपक्ष की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित होती है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है और विधानमंडल की इस कार्रवाई में भाग लेने आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होती है, इसके बाद राज्य का बजट जारी किया जाता है और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल से अभिभाषण पर चर्चा होगी और 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सदन चलाना विपक्ष का भी काम है, लेकिन विपक्ष की वजह से अक्सर सदन की कार्यवाही बाधित होती है।
UP Assembly Budget Session Live: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव को महाकुंभ फोबिया हो गया है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को बीजेपी और महाकुंभ से फोबिया हो गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ की जय-जयकार हो रही है और जो भी महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं, वे सभी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं।
UP Assembly Budget Session Live: विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा- सरकार सत्र के दौरान जरूरी चर्चा नहीं होने देती
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह लगातार विधानसभा सत्र के दौरान आवश्यक चर्चाओं को होने से रोकती है और चर्चा से पहले ही सत्र स्थगित कर देती है। उन्होंने इस बार मांग की कि बजट के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाए। महाकुंभ भगदड़ में मृतकों की संख्या और उनके प्रति शोक संवेदना को लेकर मोना ने कहा कि अगर एक भी व्यक्ति इस घटना में मारा जाता है, तो उसके प्रति शोक संवेदना अवश्य व्यक्त की जानी चाहिए।
UP Assembly Budget Session Live: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा- सदन में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सरकार और विपक्ष के बीच विधानसभा सत्र से पहले वार्ता हो चुकी है और समन्वय की बात हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन में सकारात्मक चर्चा होगी।
UP Assembly Budget Session Live: शिवपाल सिंह यादव ने सरकार से इस्तीफा मांगा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ में भक्तों की मौत को लेकर सरकार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अभी तक मृतकों के नाम नहीं बताए हैं और न ही कोई सूची जारी की है, जो कि उनके मुताबिक सरकार की लापरवाही को दर्शाता है।
UP Assembly Budget Session Live: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- सपा की शोक संवेदना संबंधित मांग जायज नहीं
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की शोक संवेदना को लेकर उठाई गई मांग जायज नहीं है। उन्होंने बताया कि जब महाकुंभ में भगदड़ से लोगों की मौत हुई थी, तब प्रधानमंत्री से लेकर सभी ने शोक संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने यह भी कहा कि सदन समन्वय के साथ चलेगा और उन्हें उम्मीद है कि सकारात्मक बातचीत होगी।
UP Assembly Budget Session Live: ‘सत्र से पहले भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करे सरकार’
समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने बजट सत्र से पहले सरकार से मांग की है कि राज्यपाल के अभिभाषण से पहले महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की जाए।
UP Assembly Budget Session Live: एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा- संविधान के मंदिर में अस्थि कलश का करेंगे विसर्जन
समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा महाकुंभ में हुई भगदड़ और सरकार की नीतियों के विरोध में अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में हुई मौतों के सही आंकड़े जारी नहीं किए हैं। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि नैतिकता खत्म होती जा रही है और हम इस विरोध के रूप में अस्थि कलश लेकर आए हैं, जिसे आज संविधान के इस मंदिर में विसर्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़े दावे किए थे, लेकिन घटनाओं ने इन दावों की पोल खोल दी है।
UP Assembly Budget Session Live: सपा विधायकों ने किया धरना, किसानों और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथ में पोस्टर लेकर सरकार से मांग की कि महाकुंभ में हुई मौतों को इंसाफ मिलें। साथ ही, सपा ने किसानों और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को भी उठाया।
UP Assembly Budget Session Live: सपा की मांग, महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का सही आंकड़ा सार्वजनिक करे सरकार
आज विधानसभा में सुबह 10:00 बजे से समाजवादी पार्टी के विधायक महाकुंभ में हुए अव्यवस्थाओं पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जो चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास होगा। सपा की मांग है कि सरकार महाकुंभ में हुई मौतों का सही आंकड़ा जारी करे। इसी दौरान, सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों से बातचीत करेंगे।