क्या सत्र के दूसरे दिन सदन में फतेहपुर मकबरे पर छिड़ेगा विवाद ? जानिए सरकार ने अपने बयान में क्या कह…

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। पहले दिन की शुरुआत हंगामे से हुई थी और सत्र शुरू होने के कुछ ही समय बाद विपक्ष के शोर-शराबे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। आज सत्र शुरू होने से पहले योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार बातचीत को तैयार है, लेकिन विपक्ष का रवैया केवल हंगामा करने का है।

Up Assembly

Up Assembly : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरा विवाद को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद ने यह मुद्दा उठाने की कोशिश की, लेकिन नियमावली के प्रावधानों के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। उन्होंने स्पीकर से अपील करते हुए कहा कि नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए ताकि ऐसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सके।

फतेहपुर विवाद पर डिप्टी सीएम के बयान के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे हमने सैफई गांव का विकास किया, वैसे ही भविष्य में मुख्यमंत्री के गांव का भी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अपने पूर्वजों से सीख लेनी चाहिए। शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि 2047 के सपने दिखा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कुछ कर नहीं रहे। वर्तमान को सुधारना होगा, तभी भविष्य बेहतर होगा।

चार दिन चलेगी विधानसभा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू हो चुका है। यह छह दिवसीय सत्र होगा, लेकिन स्वतंत्रता दिवस और रविवार की छुट्टियों के चलते केवल चार दिन ही विधायी कार्य होंगे। 11 से 14 अगस्त तक विधान सभा और विधान परिषद दोनों की कार्यवाही चलेगी।

यह भी पढ़ें : हिंदू बनकर प्रेम जाल में फंसाया, दुष्कर्म और जबरन…

सरकार की ओर से इस सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अनुमान है कि इस बार सरकार कई अहम विधेयकों को पेश कर सकती है। वहीं, विपक्ष कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति में जुटा है। माना जा रहा है कि सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version