Balrampur Divyang Rape case: यूपी के बलरामपुर में 22 वर्षीय मूक-बधिर दिव्यांग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लड़की की बहन ने 11 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी मूक-बधिर और मंदबुद्धि बहन के साथ दुराचार हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों के नाम पहचान लिए और मंगलवार की रात एनकाउंटर के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। पीड़िता रास्ते में जबरन अगवा की गई थी और मूक बधिर होने की वजह से शोर भी नहीं मचा पाई। पुलिस आरोपियों से सबूत जुटा रही है और जांच जारी है। Balrampur की इस घटना के साथ ही बहराइच और सुल्तानपुर में भी अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी है।
यूपी के बलरामपुर में दिव्यांग बच्ची से गैंगरेप किया गया।
• वो बचने के लिए भागती रही, लेकिन दरिंदों ने नोच डाला।
• क़ानून-व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि घटना DM-SP आवास के पास हुई।
बच्ची पुलिस चौकी से 20 मीटर दूर खेत में रोती मिली। pic.twitter.com/Pc11yqkkim
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) August 12, 2025
बलरामपुर में दिव्यांग लड़की से रेप, दो आरोपियों की गिरफ्तारी
Balrampur में सोमवार की रात एक 22 वर्षीय मूक-बधिर और मंदबुद्धि लड़की के साथ रेप की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। पीड़िता की बहन ने 11 अगस्त को कोतवाली देहात पुलिस को सूचना दी थी। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया, जिसमें लड़की को भागते हुए देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकुर वर्मा और हर्षित पांडेय को मंगलवार की रात एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात स्वीकार की है। लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उसे जबरन अगवा कर सुनसान जगह पर ले जाकर दुराचार किया गया, लेकिन उसकी मूक-बधिर हालत के कारण वह चिल्ला नहीं सकी।
यूपी में पुलिस की लगातार कार्रवाई, तीन अलग-अलग एनकाउंटर
Balrampur के इस मामले के अलावा, बहराइच में आधी रात को एक बदमाश नूर मोहम्मद के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। नूर मोहम्मद चोरी के मामलों में वांछित था और पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। सुल्तानपुर में बुधवार तड़के पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी विशाल सिंह घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी पर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप था। उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में दहशत
यूपी पुलिस ने अपराधियों की नकेल कसने के लिए प्रदेश में लगातार ऑपरेशन चलाए हैं। बलरामपुर, बहराइच और सुल्तानपुर में ताबड़तोड़ तीन एनकाउंटर इस बात का सबूत हैं कि पुलिस अपराधों को लेकर कितनी गंभीर है। बलरामपुर की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। जांच जारी है और पुलिस इस मामले में हर पहलू से सबूत जुटा रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।