UP Byelection Date 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान 13 नवंबर को कराया जाएगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इन उपचुनावों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं।
किन सीटों पर होंगे उपचुनाव?
चुनाव आयोग ने कुल 10 सीटों के लिए उपचुनाव की योजना बनाई थी, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया गया है। अब 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
1- कानपुर की सीसामऊ
2- प्रयागराज की फूलपुर
3- मैनपुरी की करहल
4- मिर्जापुर की मझवां
5- अंबेडकरनगर की कटेहरी
6- गाजियाबाद सदर
7- अलीगढ़ की खैर
8- मुरादाबाद की कुंदरकी
9- मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट
मिल्कीपुर सीट पर क्यों नहीं होगा चुनाव?
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं होने का कारण लखनऊ हाईकोर्ट में चल रही एक याचिका है। इस मामले में भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने 2022 के चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नॉमिनेशन को चुनौती दी है, जिसमें दस्तावेजों से जुड़ी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। इस याचिका के निपटारे तक यहां चुनाव नहीं होंगे।
सियासी दलों की तैयारी
भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस इन उपचुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सेमीफाइनल के रूप में देख रहे हैं। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और प्रत्याशियों का चयन अंतिम चरण में है। खासकर प्रयागराज और गोरखपुर जैसी सीटों पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।