UP by-election: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के रिजल्ट के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि सत्ता के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा धांधली की साजिश रची जा रही है। सपा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मतगणना के परिणामों को जानबूझकर देर से जारी किया जा रहा है, जिससे मतदाता और पार्टी समर्थक भ्रमित हों। इस बीच, सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध जताया है, और चेतावनी दी है कि अगर यह प्रक्रिया ठीक से नहीं की गई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। पार्टी ने दावा किया कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे UP by-election के रिजल्ट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) का बड़ा बयान सामने आया है। सपा ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी रुझानों में देरी और परिणामों की गति पर सवाल उठाए हैं। सपा का कहना है कि चुनाव आयोग जानबूझकर रिजल्ट जारी करने में देरी कर रहा है ताकि सत्ता पक्ष, यानी भाजपा, को फायदा पहुंचाया जा सके। इस मामले को लेकर पार्टी ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को निशाने पर लिया है।
चुनाव आयोग निष्पक्षता बरते ,डाटा फीडिंग समय समय पर सुनिश्चित करे ,जनता के सब्र की परीक्षा ना ले ,बेईमानी और धांधली नहीं चलेगी ,जनता निष्पक्ष मतगणना चाहती है ,निष्पक्ष परिणाम चाहती है ,जनमत की चोरी को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
मतदान के दिन जो पुलिसिया तांडव हुआ है उससे भाजपा…
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) November 23, 2024
सपा ने अपने आधिकारिक मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें चुनाव आयोग से पूछा गया कि रुझानों के बाद भी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर क्यों नहीं अपडेट हो रहा है? पार्टी ने ये भी सवाल किया कि क्या यह भाजपा से मिलीभगत और चुनावी धांधली की साजिश का हिस्सा है। सपा ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे जनमत के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
यहां पढ़ें: UP By Poll Result 2024 Live: फूलपुर, करहल में BJP, सीसामऊ में SP आगे…9 सीटों पर सियासी जंग का नतीजा आज
सपा मीडिया सेल ने लिखा, “क्या जनता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने के बाद ही आप समझेंगे?” इसके साथ ही पार्टी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि लोग अब चुनाव आयोग की बेइमानी को समझने लगे हैं, और जनता बेहद नाराज है।
UP by-election के रुझानों में सपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है। मैनपुरी के करहल और कानपुर के सीसामऊ सीट पर सपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, लेकिन कुंदरकी और कटेहरी जैसी सपा के गढ़ में भाजपा को बढ़त मिल रही है। वहीं, गाजियाबाद, खैर और मीरापुर जैसी सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों का दबदबा बना हुआ है।