UP Byelection: कुंदरकी में इतिहास बदलने की तैयारी में बीजेपी, मुस्लिम वोटरों पर नजर

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर सीट पर बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं से प्रचार करवा रही है। इसी के तहत आज कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने अपने डिप्टी सीएम को उतारा है।

UP Byelection

UP Byelection: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। हर सीट पर बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं से प्रचार करवा रही है। इसी के तहत आज कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र (UP Byelection) में बीजेपी ने अपने डिप्टी सीएम को उतारा है। बीजेपी मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में मुस्लिम वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है।

इसी के चलते यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज कुंदरकी में अल्पसंख्यक सम्मेलन करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर के लिए मुस्लिम समुदाय से समर्थन की अपील करेंगे। रामवीर सिंह ठाकुर उपचुनाव में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें मुस्लिम सभा के दौरान जालीदार टोपी और अरबी स्कार्फ पहनकर वोट मांगते देखा गया। इन दिनों मुस्लिम बहुल इलाकों में उनके प्रचार के दौरान यह नारा भी गूंज रहा है, “ना दूरी है, ना खाई है, रामवीर हमारा भाई है।”

मुस्लिम बहुल क्षेत्र है कुंदरकी 

गौरतलब है कि कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, जहां करीब 3.95 लाख मतदाता हैं, जिनमें लगभग 2.4 लाख मुस्लिम वोटर हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 60% हैं। बीजेपी इस सीट पर 1993 से जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में जुटी है। यहां उपचुनाव समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के कारण हो रहे हैं।

यह पढ़ें: UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, UPPSC कार्यालय के बाहर थाली पीटकर नारेबाजी

सपा के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान तुर्क समुदाय से हैं। कुंदरकी में अब तक 13 विधायक चुने जा चुके हैं, जिनमें 9 तुर्क मुस्लिम रहे हैं। इस क्षेत्र में ढाई लाख मुस्लिम वोटरों में से लगभग 30 हजार तुर्क मुसलमान, 1 लाख से ज्यादा पसमांदा मुसलमान, और लगभग 50 हजार राजपूत मुसलमान हैं।

सपा से नाराज हैं मुस्लिम समुदाय

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा कुंदरकी में तुर्क मुस्लिम बिरादरी के उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है, जिससे अन्य मुस्लिम समुदायों में असंतोष है। उनका मानना है कि सभी मुस्लिम बिरादरियों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। इसी कारण वे तुर्क मुस्लिम उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान को हराकर बीजेपी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह को विजयी बनाएंगे।

Exit mobile version