UP Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मिशन 2024 के लिए रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह भी शामिल हुये. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में केवल कोर कमेटी के ही सदस्य शामिल नहीं हुए, बल्कि संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहे.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2 घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. बताया जा रहा है की बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हुई कि लोकसभा चुनाव में किस तरह तालमेल बिठाया जाए. खासकर उन सीटों पर चर्चा हुई जिन पर पिछले चुनावों में बीजेपी को निराशा हाथ लगी थी. इसके अलावा उन सीटों पर जीत की रणनीति बनाई गई है जिन पर जीत के आसार कम हैं. आने वाले दिनों में इस बैठक का असर बीजेपी की चुनावी रणनीति में भी देखने को मिलेगा.
आगामी चुनाव को लेकर बनाई गई ये रणनीति
बीजेपी मिशन 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 में से सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की तैयारियों में जुटी है. 2024 में बीजेपी कई कदम आगे की सोच रही है. दुसरी पार्टियों के कोर वोटर्स और नाराज वोटरों को लुभाने और अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसके अलावा बीजेपी पिछले साल हुये चुवानों का एनालिसिस करके और बहतर प्रदर्शन और प्रभावी नतीजों के लिए तेजी से काम रही है. जिसका रिजल्ट 2024 में देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – Rampur: ‘हम सब एक है, कड़वाहट न घोले’, मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली ने पाक को दिया संदेश, खेली फूलों की होली