नई दिल्ली। यूपी पूर्वाचंल के कद्दावर नेता अजय राय को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी गई है. इन इलाकों में भूमिहाल ब्रह्मणों का की संख्या सबसे ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भूमिहार ब्राह्मण नेता अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर प्रदेश की जनता को साधना चाहती है.
उच्च जातियों को साधेगी कांग्रेस
यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने अजय राय पूर्व में विधायक और मंत्री रह चुके हैं. अजय राय भूमिहार ब्राह्मण नेता है. इनको जमीनी नेता कहा जाता है, अजय राय का नाम संघर्षशील नेताओं में गिना जाता है. अजय राय पूर्वांचल के वाराणसी से हैं, ऐसे में इन इलाकों में कांग्रेस को मजबूती मिलने की उम्मीद है. प्रदेश अध्यक्ष का पद देकर कांग्रेस राज्य के उच्च जातियों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने साथ जोड़ने का संकेत दे रही है.
पूर्वांचल का भूमिहार-ब्राह्मण चेहरा
बता दें कि अजय राज पूर्वांचल के जाने-माने भूमिहार ब्राह्मण नेता हैं. इन इलाकों में इस जाती की अच्छी जनसंख्या रहती है. ऐसे में अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के एक बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस के साथ जुड़ सकते हैं. कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी में ब्राह्मण अभी नेता विहीन है. कोई भी राजनीतिक दल इस जाति के लोगों को उचित मान-सम्मान नहीं दे रहा है. ब्राह्मण समुदाय भी अपने लिए एक ऐसे नेता की तलाश कर रहे हैं, जो उनके बीच के हो.
ब्राह्मणों की उपेक्षा कर रहीं पार्टियां
यूपी की वर्तमान सरकार यानी योगी सरकार भी समय-समय पर ब्राह्मणों की उपेक्षा करने का आरोप लगता रहा है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन से लेकर सरकार तक में ब्राह्मणों की सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए बहुत सोच समझकर कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है.
बीजेपी को मिलेगी कड़ी टक्कर
अगर कांग्रेस में मुसलमानों की बात करें तो ये समुदाय पूरी तरह से कांग्रेस की तरफ मुड़ते नजर आ रहे हैं. इस समय ब्राह्मणों का वोट भी पार्टी के पक्ष में आ जाए तो उत्तर प्रदेश का चुनावी समीकरण कांग्रेस के पक्ष में आते हुए नजर आएगा. देश के सबसे बड़े सूबे यानी 80 लोकसभा सीटों वाली यूपी में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है.
प्रियंका गांधी के करीबी अजय राय
गौरतलब है कि अजय राय को प्रियंका गांधी का काफी करीबी माना जाता है. प्रियंका इस समय यूपी की महासचिव हैं. कई राजनीतिक दिग्गजों का मानना है कि अजय राय को उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्म भूमिका दिलाने का श्रेय प्रियंका गाधी को ही जाता है.