उत्तर प्रदेश: देश की महिलाए और बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. लकड़ो से बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रही हैं. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बेटियों की अहमियत को नहीं समझ पा रहे हैं. आज भी लोग बेटियों के जन्म को तिरस्कार की दृष्टि से देखते हैं. ऐसा ही मामला यूपी के रायबरेली से सामने आया है. जब पांचवीं बार बेटी के जन्म से पिता इतना नाराज हुआ कि उसने नवजात के मुंह पर थूक दिया.
इतनी ही नहीं, उस क्रूर पिता ने अपने सारी हदे पार करते हुए नवजात को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर डॉक्टर, स्टाफ व अन्य अटेंडरों के होश उड़ गए. जब लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने मारपीट और झगड़ा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब डॉक्टरों ने पुलिस बुलाने को कहा तो वह मौके से फरार हो गया. पूरा मामला रायबरेली के लालगंज सीएचसी से सामने आया है.
आरोपी पिता ने नवजात बच्ची को कई थप्पड़ मारे
जानकारी के अनुसार, गंगापुर बरास गांव निवासी दूरपटिया को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार शाम करीब 5 बजे दूरपटिया ने एक बच्ची को जन्म दिया था. स्थिति सामान्य होने के बाद नवजात बच्ची और उसकी मां को लेबर वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जब इसकी सूचना बच्ची के पिता को हुई तो वो गुस्से से आगबबूला हो गया और अपना आपा खो बेठा.
बौखलाए पिता ने गुस्से में नवजात के मुंह पर थूका
जब पिता ने अपनी बेटी को अस्पताल में देखा तो वह आपा खो बैठा और उसने नवजात के मुंह पर थूका और कई थप्पड़ मारे दिए. उसकी इस हरकत से वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया. जब लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. वो वहा विरोध कर रहे लोगों से लड़ाई झगड़ा करने लगा. काफी देर तक अस्पताल में हंगामा होता रहा. तेज आवाज सुनकर बाकी मेडिकल स्टाफ पहुंच गया.
बेटियां होने की वजह से लड़ाई-झगड़ा करता था आरोपी
मामला बढ़ा तो डॉ. दुर्गेश नंदिनी ने पुलिस बुलाने की बात कही. इस पर आरोपी पिता अस्पताल से फरार हो गया. प्रसूता ने बताया कि उसने पांचवीं बेटी को जन्म दिया है. आरोपी पिता पांचवीं बेटी होने से गुस्सा था. उन्होंने आगे बताया कि बेटियां होने की वजह से आरोपी अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था. इस मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि आरोपी के इस अमानवीय कृत्य के लिए उसे कड़ी फटकार लगाई गई है.
इसे भी पढ़ें – Kerala: बच्चों को भूखा देख मां ने टीचर से मांगे 500 रुपए, टीचर ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट तो आ गए 51 लाख