UP Govt Health ATM Decisions: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और आधुनिक बनाने की दिशा में योगी सरकार ने कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों की सूरत बदलने के लिए भारी-भरकम बजट को मंजूरी दी है। इस नई योजना के केंद्र में ‘हेल्थ एटीएम’ (Health ATM) हैं, जिनके बेहतर संचालन और निगरानी के लिए लखनऊ में एक एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मरीजों को उनके घर के पास ही पैथोलॉजी और ब्लड प्रेशर जैसी बुनियादी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम हो सके।
हेल्थ एटीएम का एकीकृत नेटवर्क
सरकार की रणनीति UP Govt Health ATM को केवल मशीन तक सीमित न रखकर उन्हें एक व्यवस्थित नेटवर्क से जोड़ने की है। एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रदेश भर में लगे इन एटीएम की रियल-टाइम निगरानी की जाएगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अनुसार, इससे मशीनों की क्रियाशीलता सुनिश्चित होगी और मरीजों को सटीक जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। इन एटीएम पर मरीज खुद ही कई तरह की जांचें कर सकेंगे, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
हरदोई में चमकेगा डेंटल क्लीनिक
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ इलाज पहुंचाने के उद्देश्य से हरदोई के हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को आधुनिक डेंटल यूनिट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहाँ दांतों की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक डेंटल चेयर और एक्स-रे मशीनें स्थापित की जाएंगी। इस परियोजना के लिए 5,82,400 रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों को दांतों के इलाज के लिए अब जिला अस्पताल या निजी क्लीनिकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
कानपुर मेडिकल कॉलेज और पोस्टमार्टम हाउस का अपग्रेडेशन
कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित बर्न यूनिट को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 29.28 लाख रुपये की लागत से नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, प्रदेश के सात जिलों—कन्नौज, बस्ती, अमरोहा, सुल्तानपुर, बलिया, बुलंदशहर और अयोध्या में पोस्टमार्टम हाउस (मोर्चरी) को अपग्रेड किया जाएगा। इन केंद्रों पर आधुनिक उपकरण और हाई-लेवल सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2.75 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है।
सरकार के इन UP Govt Health ATM कदमों से न केवल जीवित मरीजों के इलाज की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि चिकित्सा बुनियादी ढांचे के हर पहलू को मजबूती मिलेगी।


