UP heat 2025: उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू की विकराल स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बांदा में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है, वहीं प्रयागराज और हमीरपुर में भी तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप से बचें और खुद को हाइड्रेट रखें। उम्मीद जताई जा रही है कि 17 मई से थोड़ी राहत मिल सकती है।
गर्म पछुआ हवाएं बढ़ा रहीं मुश्किलें
UP में सक्रिय गर्म पछुआ हवाओं ने तापमान में जबरदस्त वृद्धि की है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में इस समय कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे लू की स्थिति और विकराल हो गई है। बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज और हमीरपुर जैसे जिलों में तापमान 44-45 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई और जिलों में लू की तीव्रता बढ़ सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में भी इसका असर फैलने की संभावना है।
17 मई से मिल सकती है राहत
UP मौसम विभाग ने बताया कि 17 मई से पुरवा हवाओं के सक्रिय होने और कुछ तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। हालांकि, दक्षिणी जिलों में 18 मई तक लू का असर बना रहेगा। गर्मी के कारण रातों का तापमान भी बढ़ सकता है, जिससे “उष्ण रात्रि” की स्थिति बन सकती है।
सावधानी बेहद जरूरी
UP मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। लोगों को हल्के, सूती कपड़े पहनने, भरपूर पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी गई है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया।
येलो अलर्ट वाले जिले:
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बरेली, झांसी समेत 29 जिले।
लू से बचाव ही इस समय सबसे बड़ी सावधानी है।
भारत-पाक मामले पर ट्रंप का यू-टर्न? बोले- ‘मैंने सीजफायर नहीं कराया.. सिर्फ मदद की..’