बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर जन्म देने वाली मां हैवान बन गई. उसने अपने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाने की कोशिश की. लेकिन मासूम के जीवन की डोर नहीं टूटी और समय रहते बच्चे को बचा लिया गया.
दरअसल एक महिला ने नवजात के रोने की आवाज सुनी और उसने पास जाकर देखा तो उसका आधा शरीर जमीन के अंदर था. महिला ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने नवजात को जमीन से निकला और अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज जारी है।
इस घटना से हर कोई हैरान है, जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफराज और अस्पताल स्टाफ नवजात की देखभाल में जुटा हुआ है. डॉक्टर और स्टाफ के अथक प्रयास के बाद नवजात को बचा लिया गया. बच्ची डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है।
बताया जा रहा है कि एसआई रिजवान अली, हेड कांस्टेबल शेषनाथ, होमगार्ड इन्द्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. तुरंत ही बच्चे को जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टर की एक टीम बच्चे का ध्यान रख रही है।
(ऋषभ गोयल)