UP News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आए आँधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई जिसमें 22 लोगों की जान चली गई और 45 पशुओं की हानि हुई। इसके अलावा 15 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस प्राकृतिक आपदा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज और पशुहानि से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का भी आदेश दिया है।
राहत आयुक्त कार्यालय का ब्योरा
राहत आयुक्त कार्यालय (UP News) के अनुसार बिजली गिरने से फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 जबकि गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। वहीं आँधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में 1-1 जनहानि दर्ज की गई।
पशुहानि की बात करें तो गाजीपुर में 17, चन्दौली में 6, बलिया में 5, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर और गोण्डा में 3-3, सुल्तानपुर में 2, अमेठी, कन्नौज और गोरखपुर में 1-1 पशुहानि हुई। इसके अलावा फतेहपुर में आग से 3 पशुओं की मौत हुई। मकानों को भी नुकसान पहुंचा, जिसमें गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2, जबकि बलिया, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान क्षतिग्रस्त हुए।
यह भी पढ़े: यूपी में प्रचंड गर्मी से राहत.. 50 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, झांसी में 42 डिग्री पार
सीएम योगी ने किया मुआवजे का एलान
मुख्यमंत्री ने पशुहानि के लिए भी मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बड़े दुधारू पशु के लिए 37,500 रुपये, छोटे दुधारू पशु के लिए 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशु के लिए 32,000 रुपये और छोटे गैर-दुधारू पशु के लिए 20,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने और स्थिति की निगरानी करने का आदेश दिया है।
सीएम ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री (UP News) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी। घायलों के लिए समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ राहत कार्यों को तेज करने पर जोर दिया गया है। यह प्राकृतिक आपदा यूपी के कई जिलों में तबाही का कारण बनी है और प्रशासन अब नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाने में जुटा है।