UP News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक सांड दो दीवारों के बीच फंस गया। कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही उसे बाहर निकाला जा सका। इसके लिए दीवार को तोड़ना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
दरअसल, सुबह से ही सांड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनी दो दीवारों के बीच फंसा हुआ था और दर्द से तड़प रहा था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और स्थानीय लोगों और यात्रियों की मदद से सांड को रेस्क्यू किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा मीडिया सेल ने लिखा- उन्नाव रेलवे स्टेशन में दो दीवारों के बीच फंसा सांड। साभार यूपी की योगी/भाजपा सरकार।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ के मौके पर पीएम मोदी देंगे सभी लोगों को बड़ा तोहफा, 130 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ेंगी ट्रेनें
आपको बता दें कि कल सुबह करीब नौ बजे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के किनारे बनी दो दीवारों के बीच एक सांड फंस गया था। बाहर न निकल पाने की हालत में वह शोर मचा रहा था। ऐसे में जब स्थानीय लोग मौके पर गए तो पाया कि दीवारों के बीच से आवाज आ रही थी और उसमें एक सफेद सांड फंसा हुआ था। कई घंटों तक स्थानीय लोग उसे निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन असफल रहे। बाद में आरपीएफ और पुलिस ने संज्ञान लिया और मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर सांड को बाहर निकाला गया।