सरकारी दफ्तर में मारपीट, असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्र पर कार्रवाई, सस्पेंड कर भेजा बंगाल-सिक्किम

लखनऊ के हजरतगंज में आयकर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर हमले के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बंगाल-सिक्किम क्षेत्र में संबद्ध किया गया है।

UP News

UP News: लखनऊ के हजरतगंज में आयकर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर हमले के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बंगाल-सिक्किम क्षेत्र में संबद्ध किया गया है। 29 मई को तृतीय तल पर IRS के केबिन में चल रही बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच किसी मुद्दे पर तीखी बहस हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि योगेंद्र मिश्र ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच बंद कमरे में हाथापाई शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार गौरव गर्ग की नाक से खून बहने लगा। गौरव गर्ग IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं जो लखनऊ में डीसीपी मध्य के पद पर तैनात रह चुकी हैं। बुधवार को योगेंद्र मिश्र के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े: शादी से लौट रही कार पर पलटा सीमेंट ट्रक, भीषण हादसे में 9 की दर्दनाक मौत!

सूत्रों के अनुसार मार्च में लखनऊ (UP News) में आयोजित IRS अधिकारियों के क्रिकेट टूर्नामेंट में योगेंद्र मिश्र ने टीम में न चुने जाने पर खासा हंगामा मचाया था। उन्होंने पिच पर बैठकर अधिकारियों को अपशब्द कहे और अपने परिवार में कई नौकरशाहों व जजों के होने की धमकी दी। योगेंद्र मिश्र कथित तौर पर आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों पर भी दबाव डालते थे। उनकी शिकायतों के बाद उनके खिलाफ उच्चस्तरीय जांच शुरू हुई थी। इस जांच को प्रभावित करने के लिए ही योगेंद्र मिश्र ने मुख्य आयकर आयुक्त के सामने असिस्टेंट कमिश्नर गौरव गर्ग पर हमला किया। योगेंद्र की पत्नी ARTO के पद पर कार्यरत हैं।

Exit mobile version