UP News: फर्रुखाबाद जिले (UP News) के एक स्कूल में लंच के दौरान एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया गया कि छात्र पानी पीने गया था, लेकिन जैसे ही उसने बोतल खोली, अचानक जमीन पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठ सका। स्कूल स्टाफ ने जब बच्चे को गिरा हुआ देखा, तो तुरंत परिजनों को सूचित किया गया।
परिजन उसे तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्र के हाथ में गुब्बारा था, और संभवतः वह गुब्बारा उसकी सांस नली में फंस गया, जिससे उसका दम घुट गया।
दूसरी कक्षा में पढ़ता था छात्र
यह घटना कमालगंज के जहानगंज थाना क्षेत्र के बहोरा गांव की है। वहां के निवासी जबर सिंह का सात वर्षीय बेटा जगतराम, जो बहोरा के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था, गुरुवार को लंच के समय अचानक पानी पीने के लिए भागा। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही उसने नल खोला, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। जब स्कूल स्टाफ को छात्र के गिरने की खबर मिली, तो स्कूल में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े: बुजुर्ग प्रेम की कलह: 80 के पति-76 की पत्नी, 5000 रु भत्ते पर महाभारत
आनन-फानन में पहुंचे अस्पताल
स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और छात्र को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। मां सीमा देवी और पिता जबर सिंह जल्दबाजी में स्कूल पहुंचे। परिजन 108 एंबुलेंस से जगतराम को कमालगंज सीएचसी ले गए, जहां डॉ. विकास पटेल ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया। रसोइया ईश्वरी देवी और प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ छात्रों ने जगतराम के मुंह में गुब्बारा देखा था, और उसी समय वह गिरा था।
क्या था पूरी मामला?
गुब्बारा गले में फंस जाने से सांस अटकने पर जगतराम पानी पीने के लिए दौड़ा, लेकिन वह फिर से गिर पड़ा। इसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया। स्कूल में छात्र की मौत की सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत और उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।