UP News : यूपी के बरेली जिले में करप्शन को लेकर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। किसान को बंधक बनाकर छोड़े जाने के बदले लाखों की रिश्वत मांगे जाने के मामले में एसएसपी बरेली अनुराग आर्या ने पूरी फतेहगंज पश्चिमी चौकी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई स्मैक तस्करी को लेकर बदनाम उसी इलाके में की गई है, जहां पिछले दिनों ड्रग माफिया की धरपकड़ को उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी रेड की थी। चौकी इंचार्ज और उसकी टीम के सिपाही बेकसूर किसान को स्मैक तस्कर बताकर उससे वसूली की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका भेद खुल गया।
जानकारी के अनुसार, बरेली की फतेहगंज चौकी पर तैनात दरोगा बलवीर सिंह और सिपाही मोहित चौधरी, हिमांशु तोमर ने एक दिन पहले रात में भिटौरा गांव के रहने वाले किसान बलवीर के घर पहुंचे थे और उस पर स्मैक तस्करी करने का आरोप लगाकर चौकी ले आए थे। तलाशी के नाम पर किसान के घर में पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ भी की थी। पुलिस टीम किसान बलवीर को पकड़कर बंद पड़ी रबर फैक्ट्री में एक निजी आवास पर ले गए और वहां उसको बंधक बनाकर यातनाएं दीं।
रिश्वत के लिए किसान को फंसाने की साजिश
किसान परिवार का आरोप है कि चौकी इंचार्ज व सिपाही बलवीर को छोड़ने के बदले 2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे। किसान का पहले से कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड भी नहीं है और न उससे स्मैक बरामद हुई थी। इसके बाद भी पुलिसकर्मी उसे स्मैक तस्करी के झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी देकर रिश्वत देने को दबाव बना रहे थे। परेशान परिवान ने मामले की शिकायत सीनियर पुलिस अधिकारियों से की थी। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी बरेली अनुराग आर्या ने सीओ हाइवे को आरोपों की जांच का जिम्मा सौंप दिया था। सीओ जब जांच को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी पहुंचे तो दरोगा-सिपाही घबराकर वहां से भाग गए।
यह भी पढ़ें : टोल टैक्स से मिलती है फ्री एंट्री, जानें किन आम लोगों को मिलता है ये खास अधिकार…
जांच में किसान परिवार के आरोपों की पुष्टि हुई। सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी अनुराग आर्या ने तत्काल प्रभाव से रिश्वत मामले में दोषी चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु तोमर को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस टीमें फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी हैं, जो भेद खुलने के बाद से भूमिगत हैं। एसएसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। साथ ही विभागी जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।