UP News : वारणासी BHU की PHD छात्रा का कमरे में मिला शव, रोमानिया की थी नागरिक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उस समय सनसनी फैल गई, जब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी कर रही छात्रा फिलिप फ्रांसिस्का का शव उसके किराए के कमरे से बरामद किया गया। 27 वर्षीय यह छात्रा मूल रूप से रोमानिया की निवासी थी और छात्र वीजा पर भारत आई थी।

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इंडियन फिलॉसफी विषय से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा का शव उसके किराए के कमरे में संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का के रूप में हुई है, जो रोमानिया की नागरिक थी और छात्र वीज़ा पर भारत में रह रही थी।

क्या बोले वाराणसी के पुलिस अधिकारी?

पुलिस के अनुसार, यह घटना गरवासीटोला इलाके की है, जहां फिलिप अकेले एक किराए के कमरे में रह रही थी। वाराणसी पुलिस ने बताया, “बीएचयू में पीएचडी कर रही रोमानियाई छात्रा अपने कमरे में मृत पाई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रोमानियाई दूतावास को सूचना दे दी गई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्रांसिस्का बीएचयू में इंडियन फिलॉसफी विषय में शोध कर रही थी और काफी समय से वाराणसी में रह रही थी। उसकी मौत ने न केवल विश्वविद्यालय परिसर को स्तब्ध कर दिया है, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी यह मामला चर्चा में आ गया है। चूंकि बीएचयू में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र अध्ययन के लिए आते हैं, ऐसे में एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, कमरे की फॉरेंसिक जांच और अन्य सबूतों को जुटाने का काम भी चल रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसकी मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई और कारण है।

यह भी पढ़ें : आर्मी चीफ ने Gen Z की मांग पर लगाई मुहर, सुशीला कार्की

गौरतलब है कि वाराणसी न केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां की हर बड़ी घटना पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता बरतती हैं। यही कारण है कि इस मामले को भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

Exit mobile version