UP News: चंदौली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (UP News) एक दिन के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रामा सेंटर में इस्तेमाल हो रही ईंटों की खराब गुणवत्ता देखकर वे भड़क गए। डिप्टी सीएम ने खुद दो ईंटें उठाकर आपस में भिड़ाईं और कार्यदायी संस्था व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घटिया सामग्री की ओर इशारा किया। इसके बाद उन्होंने भवन के प्लास्टर की गुणवत्ता भी जांची। उनके सख्त रुख से मौके पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
ईंटों की गुणवत्ता को लेकर भड़के डिप्टी सीएम
प्रदेश के (UP News) उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक चंदौली दौरे पर थे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वे महेवा गांव में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां रखी ईंटों की गुणवत्ता पर उनकी नजर पड़ी, और तुरंत उन्होंने दोनों हाथों से ईंटों को बजाकर और ठोककर उनकी खराब गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल हो रही घटिया सामग्री पर कड़ा नाराजगी जताई।
यह भी पढ़े: संभल हिंसा पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद को पुलिस ने घर के बाहर रोका
संभल हिंसा पर क्या बोले ब्रजेश पाठक?
संभल हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बयान दिया कि सरकार न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूरा सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इसी दिन संभल की शाही जामा मस्जिद में हिंसा के बाद पहली बार जुमे की नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज के लिए जुटे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे जबकि मस्जिद कमेटी ने शांति बनाए रखने में सहयोग किया। इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने हिंसा के मामले में तीन और व्यक्तियों, आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी को गिरफ्तार किया था।