UP News: गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बाराबंकी में पुलिस ने पकड़े 7 शातिर गौतस्कर

बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

UP News

UP News: बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड (UP News) पर बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो घायल बदमाशों समेत कुल सात शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जंगल में छिपे बदमाशों ने की गिरफ्तारी

रविवार रात सतरिख पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम कमरपुर के गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेयरी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी लेकर जंगल के पास घूम रहे हैं। इस जानकारी पर स्वाट और सतरिख थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस ने वहां एक पिकअप देखा जो तिरपाल (UP News) से ढका हुआ था। उसके पास एक और गाड़ी भी खड़ी थी जिसमें लोहे का चापड़, चाकू और छूरी रखी हुई थी। जब पुलिस गाड़ी मालिकों की तलाश कर रही थी तभी जंगल में छिपे बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।

यह भी पढ़े: शादी से दो दिन पहले फौजी पिता की मौत, सैनिक साथियों ने निभाया कन्यादान का फर्ज

Exit mobile version