UP News : यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम की निगरानी में राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, आपूर्ति, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित सभी प्रमुख विभाग राहत और बचाव कार्यों में दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालात में प्रभावित लोगों को असुरक्षित नहीं छोड़ा जाएगा।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और राहत की स्थिति
अब तक जिले के 18 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें सदर तहसील के 12 और दादरी तहसील के 6 गांव शामिल हैं। इस आपदा से करीब 3700 लोगों की आबादी प्रभावित हुई है, जिनमें से 3396 लोगों को सुरक्षित रूप से राहत शिविरों तक पहुंचा दिया गया है। इन शिविरों में भोजन, पीने का पानी और प्राथमिक चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की गई है। सामुदायिक रसोईघर के ज़रिए सभी प्रभावितों को दिन में तीन बार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
जारी है राहत एवं बचाव कार्य
प्रशासन द्वारा राहत कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम को जेवर तहसील के मेहंदीपुर में तैनात किया गया है। टीम सदर तहसील के सेक्टर-135 में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। आपको बता दें कि, पीएसी की 44वीं बटालियन नॉलेज पार्क क्षेत्र में मौजूद है। इसी के साथ फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम दादरी तहसील के सेक्टर-128 में तैनात है। अब तक कुल 5 राहत टीमें और 14 नावें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
यह भी पढ़ें : अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, साई पल्लवी समेत…
इनके साथ-साथ आपदा मित्र और होमगार्ड के जवान भी दिन-रात मोर्चा संभाले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की 6 मेडिकल रेस्पॉन्स यूनिट्स राहत शिविरों में तैनात हैं, जो प्रभावित लोगों को सांप के काटने की दवा (एंटी स्नेक वेनम) सहित आवश्यक दवाएं प्रदान कर रही हैं। वहीं पशुपालकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट पुश्ता रोड पर बनाए गए पशु शिविर में अब तक 1471 गौवंश को सुरक्षित रखा गया है, जहां उनके लिए चारा, पानी और चिकित्सा की उचित व्यवस्था है।
राहत सामग्री वितरण और कंट्रोल रूम की व्यवस्था
प्रशासन की तरफ से अब तक दादरी क्षेत्र में 182 राहत किट और सदर क्षेत्र में 410 राहत किट बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित की जा चुकी हैं। इन राहत किटों में ज़रूरी सामान जैसे सूखा राशन, पीने का पानी, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, ताकि प्रभावित लोगों को तात्कालिक मदद मिल सके। साथ ही, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक 24×7 कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है। किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर नागरिक नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 0120-2978231, 2978232, 2978233