UP News : मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि यह यूनिट HCL और फॉक्सकॉन के साझा उपक्रम के रूप में स्थापित की जाएगी और यहां 3706 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर यूनिट में साल 2027 से उत्पादन शुरू होगा। संयंत्र में हर महीने लगभग 3.6 करोड़ डिस्प्ले ड्राइवर चिप तैयार की जाएंगी।
इसके अलावा, HCL-फॉक्सकॉन की इस यूनिट में हर महीने 20,000 वेफर्स का उत्पादन भी किया जाएगा। यह परियोजना लगभग 2000 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। मंत्री ने कहा कि इस यूनिट से न केवल स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत के तकनीकी आत्मनिर्भरता अभियान को भी मजबूती मिलेगी।
सेमीकंडक्टर मिशन का विस्तार
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब तक भारत में सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत 5 यूनिट्स को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इनमें से एक यूनिट इस साल उत्पादन भी शुरू कर देगी। जेवर की यह यूनिट इसी कड़ी में एक और अहम मील का पत्थर है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखी भारत की तकनीकी ताकत
अश्विनी वैष्णव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह मिशन भारत की ताकत, हमारे नेतृत्व और सेना की भूमिका का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में भी साइंस और टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हुआ है, जो दिखाता है कि तकनीक भविष्य की नींव कैसे रखती है।
यह भी पढ़ें : भारत की मदद भूल गया तुर्की, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को दिया समर्थन…
उन्होंने आगे कहा कि भारत में अब सेमीकंडक्टर डिज़ाइन उद्योग तेज़ी से उभर रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में विश्वस्तरीय डिज़ाइन सुविधाएं स्थापित हो चुकी हैं। 270 से अधिक शैक्षणिक संस्थान और 70 से ज्यादा स्टार्टअप, नवीनतम डिज़ाइन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं और नए उत्पादों के विकास में जुटे हैं।