UP News : छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाने का सामने आया वीडियो, 2 हुए गिरफ्तार

स्कूल में छात्राओं से शिक्षकों ने टॉयलेट साफ कराने का कार्य करवाया। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बीएसए ने मामले में कार्रवाई की। इसके तहत प्रिंसिपल और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Ghaziabad

UP News :  उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से शौचालय साफ कराया गया। किसी व्यक्ति ने स्कूल में इस घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। ​अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।​ इस मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को निलंबित कर दिया है।

बरेली के दमखोदा ब्लॉक स्थित गरगईया प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं से शौचालय साफ कराने की घटना सामने आई थी। इसके बाद दमखोदा के खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और इसकी जांच की। जांच में पाया गया कि यह वीडियो सात-आठ महीने पुराना है। इसके अलावा, यह भी सामने आया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैदर अली, सहायक अध्यापक जगदीश राजवीर और शिक्षामित्र लाखन सिंह के बीच विवाद के चलते यह वीडियो वायरल किया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में कई शिक्षकों ने दूसरे स्कूल की छात्राओं से शौचालय साफ करवाने के बाद एक अन्य वीडियो भी वायरल किया था। ​इसी कारण बीएसए ने प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश को निलंबित कर दिया है।​ वायरल वीडियो की जांच और छात्राओं से पूछताछ के परिणामस्वरूप बीएसए ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : गोंडा में रफ्तार का कहर, बच्चे के जन्म की बधाई देने जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

इस वायरल वीडियो में एक छात्रा शौचालय की सफाई करते हुए नजर आ रही है। वहीं, एक शिक्षक का कहना है कि छात्राएं बहकावे में आकर उनका नाम ले रही हैं और शौचालय साफ नहीं कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह वीडियो उनकी अनुपस्थिति में बनाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक हैदर अली और सहायक अध्यापक जगदीश की शैक्षिक गतिविधियों में रुचि न लेना और आपसी विवाद के कारण विद्यालय राजनीति में उलझा हुआ है, जिससे स्कूल की छवि खराब हो रही है।

Exit mobile version