UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. यहां कुल 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के लिए चुनाव होना है. नगर निगम के प्रमुख को महापौर या मेयर कहा जाता है. राज्य के 760 नगरीय निकायों में कुल 14684 पदों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. निकाय चुनाव के लिए मतदान 4 मई और 11 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी.
आपको बता दें की चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में चुनाव होंगे. इसके अलावा दूसरा चरण 11 मई होगा. जिसमें मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर और मिर्जापुर मंडल में वोट डाले जाएंगे. सिद्धार्थनगर जिले में नगर निकाय का चुनाव दूसरे चरण यानी 11 मई को होना है. जिले की सभी पांचों तहसीलों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है.
जिले में 9 नगर पंचायत और 2 नगर पालिका अध्यक्ष
नामांकन की आखिरी तिथि 24 अप्रैल है सिद्धार्थनगर जिले में कुल 2 नगरपालिका और 9 नगर पंचायतें हैं इन नगर पालिका और नगर पंचायतों पर सपा को छोड़कर अभी तक किसी भी बड़े राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जिसकी वजह से प्रत्याशियों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है और नामांकन प्रक्रिया के लिए जो स्थल बनाए गए हैं वहां पर भी करीब करीब सन्नाटा पसरा हुआ है. आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले में निकाय चुनाव के नामांकन की आखिरी तिथि 24 अप्रैल पर्चों की जांच 25 अप्रैल 27 अप्रैल तक पर्चों की वापसी और 28 अप्रैल को चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सिंबल एलॉट किया जाएगा इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सपा ने जारी की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट
सपा ने दो नगर पंचायतों को छोड़कर सिद्धार्थ नगर जिले में 7 नगर पंचायतों और 2 नगर पालिका अध्यक्षों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार सदर नगर पालिका यानी सिद्धार्थनगर से रामसेवक लोधी और बांसी नगरपालिका से चमन आरा राइनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया. जबकी नगर पंचायतों में कपिलवस्तु नगर पंचायत से आरती देवी, बढ़नी चाफा से लक्ष्मी देवी, डुमरियागंज नगर पंचायत से कहकशां परवीन, भारत भारी नगर पंचायत से विजय कुमार अग्रहरी, बढ़नी चाफा से लक्ष्मी देवी, शोहरतगढ़ नगर पंचायत से गोपाल प्रसाद फौजी, बढ़नी बाजार नगर पंचायत से राम नरेश उपाध्याय, भारत भारी नगर पंचायत से विजय कुमार अग्रहरी को प्रत्याशी के तौर पर घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें – UP Nikay Chunav 2023: दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, किस जगह कौन सी सीट आरक्षित, देखिये पूरी लिस्ट