क्रिकेट विवाद में यूपी पुलिस के सिपाही की गोली मारकर हत्या, सरकारी शिक्षक पर आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत में क्रिकेट मैच के विवाद में यूपी पुलिस के सिपाही अजय पंवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सरकारी शिक्षक पर हत्या का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, इलाके में सनसनी फैली है।

Baghpat

Baghpat sensation: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुंहेड़ा गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते गांव के ही एक सरकारी शिक्षक ने यूपी पुलिस के सिपाही अजय पंवार की गोली मारकर हत्या कर दी। अजय पंवार छुट्टी पर घर आया हुआ था। गोली लगने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Baghpat पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

क्रिकेट विवाद बना हत्या की वजह

सुंहेड़ा गांव में रविवार शाम गांव के युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान यूपी पुलिस में तैनात सिपाही अजय पंवार का गांव के ही सरकारी शिक्षक से कहासुनी हो गई। साथ मौजूद युवकों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। लेकिन रात करीब साढ़े दस बजे अजय पंवार जब अपने घर के पास खड़ा था, तभी शिक्षक ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपी शिक्षक तब तक फरार हो चुका था।

परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही सिपाही के परिजन मौके पर पहुंचे और अजय को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। Baghpat पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जल्द गिरफ्तारी का दावा

Baghpat कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में क्रिकेट विवाद ही हत्या की वजह सामने आई है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

यूपी STF ने ‘साइको किलर’ को एनकाउंटर में किया ढेर, कानपुर पुलिस ने लोहार पर रखा था 1 लाख का इनाम

Exit mobile version