यूपी पुलिस में पश्चिमी यूपी के इस गांव का जलवा, एक साथ 21 युवा पहनेंगे वर्दी

मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना तहसील के ऐतिहासिक गांव शौरम के 21 युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सफल अभ्यर्थियों में 18 युवक और 3 युवतियां शामिल हैं

UP Police Result

UP Police Result: मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना तहसील के ऐतिहासिक गांव शौरम के 21 युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सफल अभ्यर्थियों में 18 युवक और 3 युवतियां शामिल हैं जिन्होंने कठिन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट को पास कर यह गौरव हासिल किया।

82 उम्मीदवारों में से 21 को मिली सफलता

गांव के 82 युवाओं ने इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था। इनमें से कुछ मामूली अंतर से चयन से चूक गए लेकिन 21 युवाओं की सफलता ने पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना दिया। ग्रामीणों ने इन नवचयनित पुलिसकर्मियों का भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं से सजे इन युवाओं को शॉल ओढ़ाकर और लड्डू खिलाकर बधाइयां दी गईं।

गांव के लिए गर्व की बात -ग्राम प्रधान

ग्राम प्रधान करणवीर ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए बेहद गर्व की बात है कि एक ही गांव से इतनी बड़ी संख्या में युवा यूपी पुलिस में चयनित हुए हैं। यह हमारे क्षेत्र के लिए भी ऐतिहासिक उपलब्धि है। हम सभी चयनित युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

यह भी पढ़े: इंटरनेट से सीखा ऑपरेशन करना.. खुद को लगाया इंजेक्शन और पेट में मार दिया 7 इंच का चीरा!

किन लोगों को मिली सफलता

यूपी पुलिस में भर्ती (UP Police Result) होने वाले युवाओं में जितेंद्र, धर्मेंद्र, जसबीर, सचिन, अक्षय, कार्तिक, आशीष, तुषार, कमल, प्रियांशु, अंशुल, अक्षित, विनीत, रिहान, रहिसुद्दीन और संदीप का नाम शामिल है। वहीं साक्षी, स्वीटी और अवंतिका ने भी सफलता प्राप्त कर गांव की बेटियों का नाम रोशन किया है।

गांव में खुशी का माहौल

इन युवाओं की सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन बच्चों ने गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। गांव के बुजुर्गों और माता-पिता ने भी इन बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की। इस सफलता के बाद अब शौरम गांव को “पुलिस गांव” के रूप में भी जाना जा सकता है, जहां से युवा न केवल अपने सपनों को साकार कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे हैं।

Exit mobile version