UP Politics: मंगलवार, 30 जुलाई को लोकसभा में जातीय जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की एक टिप्पणी को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ। उन्होंने कहा कि जिसकी जाति का पता नहीं, वह जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इस टिप्पणी पर विपक्ष के नेताओं ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए सवाल किया कि आप जाति कैसे पूछ सकते हैं।
अखिलेश यादव का बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जाति पर सवाल करना कोई नया नहीं है, यह बहुत पुराना मुद्दा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय ऐसा आया था जब यूपी के सदन में शूद्र को लेकर बहुत चर्चा शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि जब वे मंदिर के दर्शन करने गए थे, तो समाज की कुछ ऐसी ताकतें थीं जो नहीं चाहती थीं कि वे हवन-पूजन करें।
CM house was being cleaned with Gangajal because I was living there. How can BJP ask caste of any Congress leader or any other person.
Akhilesh Yadav hits back at BJP and Anurag Thakur…🔥 pic.twitter.com/Rs9juCEeGe
— Shantanu (@shaandelhite) July 31, 2024
मुख्यमंत्री आवास और मंदिर को गंगाजल से धोने का मामला
अखिलेश यादव ने कहा कि (UP Politics) वे उस दिन को कभी नहीं भूल सकते जब उनके जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धोया गया था। सपा प्रमुख ने सवाल किया कि कोई यह समझाए कि मुख्यमंत्री के घर को गंगाजल से कैसे साफ किया जा सकता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी में बहुत से लोगों द्वारा प्रतिमा को धोने की बात भी कही।
मंदिर में घटना
अखिलेश यादव ने बताया कि वे कन्नौज के एक मंदिर में (UP Politics) गए थे, जहां जाकर वे पहली बार चुनाव जीते थे। उनके जाने के बाद पूरे मंदिर को धोया गया था। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप चांद पर जाने की बात करते हैं, डिजिटल इंडिया, विश्व गुरु, अमृत काल और विकसित भारत की बात करते हैं, और दूसरी तरफ उनके जाने के बाद गंगाजल से मंदिर को धोते हैं।
Uttar Pradesh: लव जिहाद बिल यूपी विधानसभा में पास, दोषी होने पर मिलेगी उम्रकैद तक की सजा
अनुराग ठाकुर पर हमला
सदन में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पर तीखा हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनसे कहा गया है कि 99 बार गाली खाकर सदन में आओ, तभी आप मंत्री बनोगे।
जाति को लेकर हुआ हंगामा
वास्तव में, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जाति (UP Politics) जनगणना का मुद्दा उठाया, जिस पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि जाति जनगणना की बात कर रहे हैं जो अपनी जाति नहीं जानते। बीजेपी सांसद ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा राहुल गांधी की ओर था। लोकसभा में इस टिप्पणी को लेकर बहुत हंगामा हुआ।