UP Politics: बसपा ने अपने वरिष्ठ नेता और मायावती सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया गया है कि सुरेंद्र सागर ने अपने बेटे अंकुर सागर की शादी (UP Politics) समाजवादी पार्टी के विधायक त्रिभुवत दत्त की बेटी कुसुम दत्त से की। पार्टी ने इस कदम को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए यह कार्रवाई की है।
इस शादी में अखिलेश यादव भी हुए शामिल
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर ने बताया कि उनके बेटे की शादी 27 नवंबर को हुई थी। वह बारात लेकर सपा विधायक त्रिभुवत दत्त के घर, अंबेडकर नगर पहुंचे थे। इस शादी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं जो वायरल हो गईं। इसके बाद जब बसपा प्रमुख मायावती को इस बारे में पता चला तो उन्होंने नाराजगी जताई और सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
यूपी में सपा-बसपा आपस में कट्टर विरोधी
सुरेंद्र सागर ने यह भी बताया कि जब मायावती को सपा विधायक (UP Politics) की बेटी से शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि शादी के रिसेप्शन में बसपा का कोई नेता शामिल नहीं होगा। हालांकि रिसेप्शन में पार्टी के कई नेता पहुंचे जिससे मायावती और अधिक नाराज हो गईं और मुझे पार्टी से निकालने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़े: महाकुंभ के मौके पर पीएम मोदी देंगे सभी लोगों को बड़ा तोहफा, 130 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ेंगी ट्रेनें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा एक-दूसरे की कट्टर विरोधी पार्टियां मानी जाती हैं। जिस सपा विधायक की बेटी से बसपा नेता सुरेंद्र सागर के बेटे ने शादी की है उनका राजनीतिक कद काफी बड़ा है। त्रिभुवत दत्त आलापुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं और अंबेडकर नगर से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा, वह सपा के राष्ट्रीय सचिव के पद पर भी कार्यरत हैं।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर ने क्या कहा?
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर ने बताया कि वह 1995 से लगातार बसपा में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा, हालांकि जीत हासिल नहीं कर सके। सुरेंद्र सागर ने कहा कि जिला स्तर पर बसपा का ऐसा कोई पद नहीं है, जहां उन्होंने जिम्मेदारी न निभाई हो। उन्होंने आगे कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद अपने अगले कदम पर निर्णय लेंगे।