BSP Meeting: बहुजन समाज पार्टी में हाल ही में हुई बड़ी हलचल के बाद एक बार फिर सबकी नजरें मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद पर टिक गई हैं। आकाश की पार्टी में वापसी के तुरंत बाद बीएसपी सुप्रीमो ने लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के करीब 300 वरिष्ठ नेता, मंडल और जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। यह बैठक 16 अप्रैल को लखनऊ स्थित बसपा मुख्यालय में होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में आकाश आनंद की भूमिका को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। साथ ही, बीएसपी के आगामी रणनीतिक एजेंडे पर भी चर्चा होगी।
पार्टी में वापसी के बाद आकाश आनंद पर सबकी नजरें
आकाश आनंद ने बीते दिनों सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए मायावती से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वे बहनजी को अपना एकमात्र राजनीतिक मार्गदर्शक मानते हैं और अब से किसी रिश्तेदार या बाहरी सलाहकार की बातों में आकर कोई राजनीतिक निर्णय नहीं लेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके पूर्व ट्वीट ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया, और उन्होंने इसके लिए भी क्षमा मांगी।
उनकी इस विनम्रता और आत्ममंथन के बाद मायावती ने उन्हें पार्टी में फिर से शामिल करने का ऐलान किया। मायावती ने भी सार्वजनिक रूप से कहा कि आकाश ने वरिष्ठों के सम्मान की बात स्वीकार की है और पार्टी व मूवमेंट को समर्पण का संकल्प लिया है, इसलिए उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है।
बैठक में बड़ा बदलाव संभव, आकाश को मिल सकता है पद
सूत्रों की मानें तो इस BSP Meeting बैठक में आकाश आनंद को दोबारा कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी गई थी। माना जा रहा है कि इस बार भी उन्हें पार्टी में किसी केंद्रीय भूमिका में लाया जा सकता है।
BSP Meeting बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी की जमीनी स्थिति को लेकर रणनीति तय की जाएगी। मायावती के इस कदम से स्पष्ट है कि वे पार्टी को फिर से संगठित करने में जुट गई हैं और युवा नेतृत्व को भी मौका देने के मूड में हैं। आकाश आनंद की वापसी और संभावित पदोन्नति के साथ ही बीएसपी में एक नई दिशा की शुरुआत मानी जा रही है। मायावती का यह फैसला 2024 की सियासी बिसात पर बड़ा असर डाल सकता है।