UP Politics: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के चलते चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इस मौके पर अम्बेडकरनगर की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीडीए (प्रोविडेंट डेवलपमेंट अलायंस) का अब मतलब बदल चुका है और यह अब “दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस” बन गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब डबल इंजन सरकार ने अपनी ताकत दिखाई, तो विपक्षी दलों का ‘राम नाम सत्य’ होने में समय नहीं लगा।
सीएम योगी का सपा पर तीखा वार
सीएम योगी (UP Politics) ने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जहां भी समाजवादी पार्टी का असर होगा, वहां बेटियां डरेंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि वहां की जनता ने समझ लिया था कि इंडी गठबंधन खतरनाक है, जिसके कारण उन्होंने तीसरी बार बीजेपी को सत्ता में बहुमत दिया।
यह भी पढ़े: इटावा की ऊंचाहार एक्स्प्रेस में लगी भयंकर आग, बोगी में मची चीख पुकार
परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे- योगी
इसके अलावा सीएम योगी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर गर्व महसूस करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाहते हैं लेकिन बीजेपी जहां है वहां परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने यह भी याद दिलाया (UP Politics) कि ये वही लोग थे जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था और शिवबाबा व श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें मुस्लिम समुदाय का विरोध झेलना पड़ सकता है।