UP Politics: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने वाले हैं और इस अवसर पर लखनऊ में पोस्टर वार तेज हो गया है। सपा कार्यालय के बाहर अक्सर चर्चा (UP Politics) में रहने वाले पोस्टर में अब एक नया पोस्टर शामिल हुआ है, जिसमें सपा ने बीजेपी पर तंज कसा है। पोस्टर में लिखा है, “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी।”
सपा ने फिर लगाया पोस्टर
यह पोस्टर शनिवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया। इसमें अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ पार्टी नेता अमित चौबे, जो महराजगंज के फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है। सपा मुख्यालय पर यह पोस्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला करता है, जिसमें मठाधीशों के बंटवारे के खिलाफ और PDA के जीतने के नारे को प्रस्तुत किया गया है।
लगातार चल रहा पोस्टर वॉर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सभाओं में लगातार हिंदू समुदाय को एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर उन्होंने कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।” इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के नेता अमित चौबे ने पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें सपा ने योगी के नारे को पलटते हुए लिखा, “न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।”
यह भी पढ़े: मीरापुर में ‘पतंग’ ने फंसाया पेंच, अखिलेश की टेंशन बढ़ाएगा मियां जी का मूड
भाजपा ने किया पलटवार
बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पोस्टर के संदर्भ में कहा, “सपा भ्रमित हो गई है। वे हर दिन नए नारे और होर्डिंग लेकर आ रहे हैं। एमवाई (MY) और पीडीए (PDA) जैसे समीकरण सफल नहीं हो पाए हैं। इन नारों और होर्डिंग के जरिए सपा उपचुनाव में सफल नहीं हो सकती। वे सभी सीटों पर बुरी तरह हारेंगी।”