UP Muharram Violence: मेरठ के सरधना में मुहर्रम के मौके पर बड़ा बवाल हो गया। मोहल्ला ऊंचापुर में ताजिये के जिम्मेदार कादिर बेग (50) को शनिवार देर रात शुऐब उर्फ टिड्डी ने एलानिया गोली मार दी। घटना से इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने UP पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने पर ताजिये का जुलूस रोक दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। एसएसपी और एसपी देहात से बातचीत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के भरोसे के बाद ही तीन घंटे देरी से जुलूस निकाला गया।
शराब के नशे में ताजिया तोड़ने की धमकी, गोली मार दी
सरधना के मोहल्ला ऊंचापुर निवासी कादिर बेग ट्रांसपोर्टर हैं और ताजिये के जिम्मेदार भी हैं। उनके चचेरे भाई गुलजार के मुताबिक, शनिवार रात करीब दो बजे ताजिये निकालने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का शुऐब उर्फ टिड्डी शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। जब कादिर ने इसका विरोध किया तो शुऐब ने ताजिया तोड़ने की धमकी दी। कादिर ने विवाद टालने के लिए घर लौटना ही बेहतर समझा, लेकिन कुछ देर बाद शुऐब अपने साथियों के साथ कादिर के घर पहुंचा और एलानिया गोली मार दी। गोली कादिर के बाएं कंधे में लगी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। कादिर को पहले सीएचसी और फिर मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
UP पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लोग बोले- सुरक्षा नहीं मिली
गोलीकांड के बाद मुहर्रम के दिन सरधना में माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोपहर दो बजे निकलने वाला ताजिये का जुलूस तय समय पर नहीं उठ सका। ऊंचापुर, सराय अफगानान और आजादनगर के जिम्मेदार लोगों ने पुलिस सुरक्षा न मिलने का आरोप लगाते हुए जुलूस रोक दिया। उन्होंने कहा कि UP पुलिस को पहले से जुलूस के कार्यक्रम की जानकारी थी, फिर भी ताजिया स्थल पर कोई सुरक्षा नहीं थी। गुस्साए लोगों ने एसएसपी और एसपी देहात से संपर्क कर तत्काल सुरक्षा की मांग की। खुफिया विभाग ने भी इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी।
मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने संभाली स्थिति
मामला गंभीर होते देख पुलिस हरकत में आई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और जुलूस के जिम्मेदार लोगों से बातचीत की। उन्होंने पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके बाद शाम करीब पांच बजे, तय समय से तीन घंटे देरी से ताजिये उठाए गए और जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया। इधर, पुलिस ने करीब साढ़े नौ घंटे के भीतर आरोपी शुऐब को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में शुऐब के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है।