School Closed: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड,शीतलहर और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूल बंद, मौसम ने बढ़ाई परेशानी

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। छोटे बच्चों को राहत देने के लिए डीएम ने अवकाश घोषित किया, जबकि मौसम में अभी सुधार की उम्मीद नहीं है।

UP School Closed Due to Cold Wave:उत्तर प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले छात्रों को हो रही है। इसी को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि बच्चों की सेहत पर ठंड का बुरा असर न पड़े।
सीतापुर जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश में साफ कहा गया है कि अत्यधिक ठंड, कोहरा और शीतलहर को देखते हुए यह अवकाश दिया जा रहा है। यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा।

अन्य जिलों में भी स्कूलों में अवकाश

महाराजगंज जिले में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। यहां जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए 26 और 27 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि यह छुट्टी केवल छात्रों के लिए है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और अन्य कर्मचारी तय समय पर स्कूल पहुंचेंगे और विभागीय काम करेंगे।
इन कार्यों में जीरो पावर्टी सर्वे, अपार आईडी, यू-डायस, एसआईआर, निपुण आकलन, अभिभावक जागरूकता जैसे जरूरी कार्य शामिल हैं। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, वाराणसी में भी डीएम ने प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसमें सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूल शामिल हैं। हालांकि यहां भी शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे और जरूरी काम करेंगे।

पहले से कई जिलों में लागू है फैसला

इससे पहले हरदोई जिले में भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लखनऊ में प्री-प्राइमरी और नर्सरी के स्कूल 24 से 27 दिसंबर तक बंद रखे गए हैं। वहीं कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कर दिया गया है।गोंडा जिले में भी आठवीं तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद हैं। शाहजहांपुर में प्री-प्राइमरी स्कूल 26 दिसंबर को बंद रहेंगे, जबकि कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 से शाम 3 बजे तक चलेंगे।

मौसम से फिलहाल राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार ठंड अभी और बढ़ सकती है। अगले 24 से 48 घंटों में रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। बर्फीली हवाएं चलती रहेंगी और कोहरा बना रहेगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ अजय मिश्रा के अनुसार, 29 दिसंबर तक सुबह, शाम और रात में घना कोहरा छाया रहेगा। फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई खास उम्मीद नहीं है।

Exit mobile version