Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
यूपीः सपा विधायक इकबाल महमूद ने उठाया सवाल, कहा-

यूपीः सपा विधायक इकबाल महमूद ने उठाया सवाल, कहा- जुलूस में हथियारों का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

उत्तर प्रदेश: सम्‍भल से सपा विधायक इकबाल महमूद (SP MLA Iqbal Mehmood) ने प्रदेश सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा, मुसलमानों के त्योहारों पर प्रतिबंध लगाई हुई और हिंदुओं को खुली छूट दे रही है. सपा विधायक ने ये आरोप फूलडोल शोभायात्रा में तलवार लहराने को लेकर कहीं हैं.

सपा विधायक इकबाल महमूद (SP MLA Iqbal Mehmood) ने कहा, जुलूस में तलवार लेकर अखाड़े के कलाकारों से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा है कि जब अलम के जुलूस तलवारो हाथो में लेकर चलने पर पाबंदी थी. तो इस फूलडोल के जुलूस में हथियारों का प्रयोग कैसे किया गया है.

उन्होंने कहा, अगर इन लोगो को अनुमति है तो अलम और मुहर्रम के जुलूस में क्यों रोका गया. विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि पिछले दो महीने से सभी धर्मों मुहर्रम, फूलडोल और कावड़ के जुलूस निकाले जा रहे हैं. आलम की बारात और आलम में भी पारंपरिक तरीके से तलवार का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि पिछले दो महीने से सभी धर्मों मुहर्रम, फूलडोल और कावड़ के जुलूस निकाले जा रहे हैं. अलम के जुलूस में परंपरागत तरीक़े से हाथो में और अलम में भी तलवार का इस्तेमाल किया जता रहा है. हालंकि, अलम के जुलूस में हथियारों को लेकर सरकार ने भी गाइड लाइन जारी की थी

हमारे पास तस्वीरें और वीडियो हैं- विधायक

प्रशासन ने हाथों में तलवार लेकर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी, लेकिन आलम और मुहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए. लेकिन संभल में देर रात निकाले गए फूलडोल के जुलूस में हथियारों का इस्तेमाल हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी हमारे पास मौजूद हैं, जो आप अधिकारियों को भी उपलब्ध कराए गए हैं.

इस मामले की शिकायत सीएम से करूंगा- विधायक

वहीं सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि देर रात हातिम सराय इलाके में फूलडोल का जुलूस निकाला गया और उनके हाथों में तलवारें और लाठियां थीं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा और इस मामले की शिकायत करूंगा. उन्होंने, पिछले दिनों अलम के जुलूस में डीजे बंद कराने और कावड़ यात्रा में रातों-रात डीजे बजाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें – IAS Transfer: यूपी में IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, 13 ऑफिसर किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट

Exit mobile version