UP STF: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एडीजी अमिताभ यश ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राज्य की कानून व्यवस्था और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने यूपी पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीतियों और सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। एडीजी यश ने बताया कि एसटीएफ का प्रमुख लक्ष्य अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है और कानून का पालन सुनिश्चित करना है। साथ ही, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ‘ऑपरेशन क्नविक्शन’ जैसे अभियानों की भी विस्तार से जानकारी दी।
अपराधियों के नेटवर्क का सफाया
एडीजी यश ने कहा कि UP STF का मुख्य कार्य अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है। “ऐसे अपराधियों से निपटना आसान नहीं होता। अक्सर ये अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर देते हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो जाती है,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि पुलिस हर हाल में अपराधियों को कानून के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुलिस और अपराधी की जाति नहीं होती
जातिगत राजनीति पर सवाल किए जाने पर एडीजी यश ने स्पष्ट किया कि अपराधियों की जाति पर ध्यान नहीं दिया जाता। “पुलिस और अपराधी की कोई जाति नहीं होती, हम सिर्फ अपराधी को देखते हैं और कानून का पालन करते हैं। हमारा ध्यान हमेशा अपराध को खत्म करने पर होता है, ना कि अपराधियों की जाति या धर्म पर।”
1 लाख का इनामी एनकाउंटर में ढेर
मोहम्मद ज़ाहिद को STF, पुलिस ने मार गिराया
NEWS1 इंडिया पर ADG STF अमिताभ यश EXCLUSIVE
'STF का काम अपराधियों का नेटवर्क डिस्ट्रॉय करना'
ऐसे अपराधियों से निपटना आसान नहीं : ADG
अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर देते हैं : ADG
पुलिस और अपराधी की जाति… pic.twitter.com/Y2SGvPhyyB
— News1India (@News1IndiaTweet) September 24, 2024
महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान
यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ के बारे में बताते हुए एडीजी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके तहत कई महिला अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
अपराधियों को सजा दिलाना प्राथमिकता
एडीजी यश ने यह भी बताया कि यूपी पुलिस UP STF ऑपरेशन क्नविक्शन चला रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य अपराधियों को सजा दिलाना है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि जितनी जल्दी हो सके, अपराधियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा दिलाई जाए ताकि अपराधियों में कानून का डर कायम हो सके।”
यूपी पुलिस का स्पष्ट रोडमैप
अंत में एडीजी यश ने बताया कि यूपी पुलिस का रोडमैप साफ है—अपराध के प्रति कोई सहानुभूति नहीं होगी और अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, “यूपी पुलिस अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि अपराधियों का सफाया किया जाए।”