UP T20 League: कड़े संघर्ष के बावजूद काशी रुद्र के खिलाफ नोएडा सुपर किंग्स की 15 रन से हार, शिवम मावी चमके

ChatGPT said: लखनऊ: यूपी टी-20 लीग में काशी रुद्र ने नोएडा सुपर किंग्स को 15 रन से हराया। शिवम मावी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन नोएडा टीम लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही।

UP T20

UP T20 League: यूपी टी-20 लीग में गुरुवार की देर रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में काशी रुद्र ने नोएडा सुपर किंग्स को 15 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काशी रुद्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए। इसके जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। मैच के दौरान एक समय नोएडा की हालत बेहद खराब हो गई थी जब टीम मात्र 67 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन प्रशांत वीर और करण शर्मा की सातवें विकेट की साझेदारी ने UP T20  मुकाबले को रोमांचक बना दिया। बावजूद इसके नोएडा को UP T20 में जीत नहीं मिल पाई।

नोएडा सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी (20) और अनिवेश चौधरी (12) शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और टीम 67 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी। ऐसे में प्रशांत वीर ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए 30 गेंदों पर चार छक्के और चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए। करण शर्मा ने भी 18 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की बदौलत 34 रन जोड़े।

किसान के बेटे आदर्श सिंह ने यूपी टी20 लीग में बरपाया कहर, 19 गेंदों में जड़े 10 छक्के, रिंकू सिंह को भी छोड़ा पीछे

काशी रुद्र की ओर से भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने शानदार प्रदर्शन किया। मावी ने गेंदबाजी में 4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में केवल 11 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत किया।

इससे पहले काशी रुद्र के लिए अभिषेक गोस्वामी ने 15 गेंदों पर 22 रन, दीपक राणा ने 22 गेंदों पर 22 रन, ओवैस अहमद ने 21, शुभम चौबे ने 26 और शिवम मावी ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाए।

नोएडा की ओर से प्रशांत वीर ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि कार्तिक त्यागी और नमन तिवारी ने एक-एक सफलता हासिल की। काशी रुद्र की यह जीत उन्हें अंक तालिका में मजबूती दिलाती है।

Exit mobile version