लखनऊ ऑनलाइन खेल डेस्क। इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी टी20 लीग 2025 खेला जा रहा है। बुधवार को लखनऊ फॉलकंस और गोरखपुर लायंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर लायंस 147 रन ही बना सकी और लखनऊ फॉलकंस 23 रनों से ये मैच जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जे के करीब पहुंच गई।
टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। तीसरी ओवर में 16 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। आराध्या यादव मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। वसु वत्स की गेम पर उन्हें प्रिंस ने कैच आउट किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभय प्रताप सिंह ने मात्र 21 गेम में चार छक्को की मदद से 33 रन बनाए।
अभय के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अंश यादव ने चार चौकों की मदद से 25 गेंद में 28 रन बनाए। मोहम्मद सैफ ने 32 रन, समीर चौधरी ने 21 और आखिर में सत्यम पांडे ने 24 रन का योगदान दिया। गोरखपुर की ओर से प्रिंस यादव ने दो विकेट लिए। अब्दुल रहमान ने चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके। लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।
गोरखपुर लायंस की टीम को शुरुआती झटका पहले ही ओवर में लग गया। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम को पहला विकेट दिलवाया। भास्कर भारद्वाज पहली गेंद पर जीरो के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भी निशांत कुशवाहा और कप्तान अक्षदीप नाथ के बीच एक छोटी साझेदारी हुई। सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षदीप 15 रन बनाकर आउट हो गए।
गोरखपुर का स्कोर इस समय 43 रन पर था। निशांत कुशवाहा ने इसके बाद में सिद्धार्थ यादव के साथ साझेदारी शुरू की। 12वीं ओवर की तीसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर 73 रन था, उस समय निशांत को अकुश बाजवा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद में दोनों खिलाड़ियों के बीच छोटी लेकिन तेज साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 106 रन के स्कोर तक पहुंचा।
तभी प्रिंस को 14 रन के स्कोर पर विपराज निगम की गेंद पर अकुश बाजवा ने ठीक बाउंड्री लाइन पर शानदार तरीके से लपक लिया। दो रन के स्कोर की वृद्धि और हुई थी कि 108 रन पर हरदीप के तौर पर गोरखपुर का अगला विकेट गिर गया। वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। हरदीप बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन वापस लौट गये।
19वें ओवर में लखनऊ फॉल्कंस ने सिद्धार्थ को 50 मिनट के स्कोर पर आउट करके अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। गेंदबाजी की बात की जाए तो कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, नवनीत कुमार ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट, अकुश बाजवा ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके। विपराज निगम को भी एक विकेट मिला।
आखिरकार गोरखपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। और टूर्नामेंट के पहले एलिमिनेटर से बाहर हो गई। लखनऊ की टीम अब गुरुवार को मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। मेरठ की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ववालीफायर मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं।