UP T20 League 2025: इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के 26वें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायन्स को 60 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए आराध्या यादव ने आक्रामक अर्धशतक जड़ा, जबकि अक्षु बाजवा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में गोरखपुर लायन्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 109 रनों पर सिमट गई। विप्रज निगम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। आराध्या की बेहतरीन बल्लेबाजी और विप्रज की घातक गेंदबाजी के दम पर लखनऊ फाल्कन्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
आराध्या यादव और अक्षु बाजवा का धमाल
लखनऊ फाल्कन्स ने UP T20 League 2025 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। आराध्या यादव ने दूसरे ओवर में दो बेहतरीन चौके लगाए और अपनी पारी की नींव रखी। पांचवें ओवर में कुणाल यादव के खिलाफ उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाकर 16 रन बटोरे। हालांकि, वासु वत्स ने समर्थ सिंह को आउट कर गोरखपुर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद प्रियम गर्ग भी अब्दुल रहमान की गेंद पर कैच आउट हो गए। मोहम्मद सैफ ने आराध्या का अच्छा साथ दिया और दोनों ने पांच ओवर में 38 रनों की साझेदारी की।
अक्षु बाजवा की ताबड़तोड़ पारी
जब लखनऊ की पारी 17वें ओवर में 7 विकेट पर 126 रनों पर लड़खड़ा गई थी, तब अक्षु बाजवा ने मोर्चा संभाला। 18वें ओवर में उन्होंने विशाल निषाद के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर मैच का रुख बदल दिया। उसी ओवर में सैफ ने भी एक शानदार छक्का लगाया और कुल 25 रन बने। अगले ओवर में प्रिंस यादव के खिलाफ 16 रन आए। हालांकि, आखिरी ओवर में वासु वत्स ने दो विकेट लिए, लेकिन तब तक लखनऊ 169 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंच चुका था।
गोरखपुर लायन्स की पारी ढही
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। UP T20 League 2025 दूसरे ओवर में भास्कर भारद्वाज आउट हो गए और तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मेडन ओवर डाला। पावरप्ले तक गोरखपुर का स्कोर सिर्फ 22/2 था। अक्षदीप नाथ और अंशुमन सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की, लेकिन नवनीत कुमार ने अंशुमन को आउट कर गोरखपुर की उम्मीदों को तोड़ दिया।
विप्रज निगम की फिरकी ने किया कमाल
इसके बाद विप्रज निगम ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। उन्होंने अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान और अंकित चौधरी को आउट कर गोरखपुर की पारी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। गोरखपुर की टीम 109 रनों पर ढेर हो गई। विप्रज निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स ने UP T20 League 2025 में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया।