उत्तर प्रदेशः संभल जिले में युवती से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को बंधक बनाकर तालिबानी अंदाज में सजा दिए जाने का मामला सामने आया है. युवक के साथ तालिबानी सुलूक किए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक को बंधक बनाए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक को बंधक बनाकर सजा दिए जाने का मामला नखासा थाना इलाके के केशोपुर मंडी गांव में बीते मंगलवार का है. दरअयल, गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवक चोरी-छिपे युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था. जहां युवती के परिजनों ने युवक को पकड़कर शोर मचाया और ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. युवक पर घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए युवती के परिजनों व ग्रामीणों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया.
तालिबानी अंदाज में जमकर पिटाई की
जिसके बाद बंधक बनाए जाने के बाद युवक की तालिबानी अंदाज में जमकर पिटाई की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पीटे जाने वाले युवक ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. उधर, युवती के परिजनों ने भी युवक के खिलाफ घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया.
परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा
जनपद एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को नखासा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के केशोपुर मंडी गांव में एक युवक को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. युवक ने लड़की के परिवार पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. जबकि युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ भी धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है
ये भी पढ़ें – Delhi Cracker Ban: फिर पटाखों के बिना दिवाली मनाएगी दिल्ली, AAP सरकार ने पूरी तरह किया बैन, पढ़ें पूरी अपडेट