मिर्ज़ापुर: भोजन की तलाश में जंगल से मानव बस्ती में पहुंचे बाघ को देख कर ग्रामीण भयभीत हैं. बाघों के डर के मारे ग्रामीण गांव से बाहर काम पर नहीं जा रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से उसे पकड़ने की गुहार लगाई है.
मडिहान थाना क्षेत्र के दादरा पहाड़ी और बघौड़ा गांव में गुरुवार की शाम एक बाघ आया और बंगालीपुर में बीच सड़क पर खड़ा हो गया. इससे भयभीत होकर मिर्जापुर-सोनभद्र की ओर से गुजरने वाले वाहन कुछ देर सड़क पर खड़े रहे.
बाघ कुछ देर रुकने के बाद दादरा-मेलहवा पोखरा चला गया. यहां के अमृत सरोवर में काम करने वाले मजदूर उसे देखकर डर गए. शुक्रवार की सुबह बाघोदा गांव में पानी की टंकी के पास बाघ देखा गया. ग्राम प्रधान बाबूनंदन यादव ने बताया कि बाघ को देखकर मनरेगा के कार्यकर्ता दहशत में आ गए हैं.
शुक्रवार को बाघ के डर से आधे से ज्यादा मजदूर काम पर नहीं आए. ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को जंगल में भगाने की मांग की है. वन मंडल अधिकारी पीएस त्रिपाठी ने कहा कि मैं टीम को तुरंत जांच के लिए भेजता हूं कि जो जानवर बस्ती में पहुंचा है वह लकड़बग्घा है, तेंदुआ है या बाघ है. जांच के बाद ही पता चलेगा और इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.
Read Also – Raksha Bandhan 2022: 20 हजार सैनिकों की कलाइयों पर सजाई जाएगी बांस और केले के रेशों से बनी राखियां