UP Weather: 11 नवंबर यानी आज उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। दिन के समय खिली धूप रहेगी। रात के समय तापमान 22°C तक रहने वाला है। इससे शाम में ठंड का एहसास हो सकता है। इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। 11 नवंबर में भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते जैसे जैसे दिसंबर की शुरुआत होगी प्रदेश में और ठंड बढ़ जाएगी।
जानें आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, (UP Weather) आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। IMD ने आने वाले दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
आने वाले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही घना कोहरा भी होगा। साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
कब होगी बारिश (UP Weather)
11 नवंबर को मौसम सूखा रहने की संभावना है, हालांकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है। 12 नवंबर को भी साफ मौसम रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। 13 से 16 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा, हालांकि इन दिनों में कुछ स्थानों पर कोहरा और हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े : इजरायल के पास है ‘राम’, ‘सिंघम’ ने हिज्ब चीफ समेत 56 कमांडर्स को ठोका
यह भी पढ़े: Maharajganj: पराली जलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, जिला प्रशासन ने किया सख्त कदम