बारिश का सिलसिला थमा, गर्मी का कहर जारी, जानें आगे कैसा रहेगा यूपी का मौसम

UP Weather : कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी था, जो फिलहाल थम गया है और देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के जिलों मे बारिश की संभावना दूर-दूर नहीं दिख रही हैं। ऐसे माने तो उत्तर प्रदेश के लोगो के लिए गर्मा और उमस बढ़ गई है।

weather

UP Weather : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी था, जो फिलहाल थम गया है और देखा जाए तो यूपी ते ज्यादातर जिलों मे आसमान में बादल नहीं रहें हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि यूपी के लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

आलम ये है कि कई जिलों मे उमस भरी गर्मा पड़ रही है। यह सब देखते हुए सवाल यह उठता है कि अचानक यूपी के मौसम को क्या हुआ? और आगे भी यूपी का ऐसा ही रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल तो यूपी में बारिश बरसने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा हैं। ऐसा काफी समय बाद हुआ है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: Greater Noida : अगर कुंवारे हो तो भूलकर भी इस सोसाइटी में मत रखना अपने कदम, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत

IMD के अनुसार पश्चिम और पूर्वी यूपी का मौसम एक जैसा ही रहने वाला है, और किसी भी इलाकें में बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं हैं, ना ही कोई अलर्ट जारी किया गया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के कहना है कि यूपी में 22 सितंबर से 27 सितंबर तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। और अगर बारिश हुई हल्की फुलकी बारिश होगी वो भी कुछ ही क्षेत्रों में, इसी के चलते तापमान में इजाफा भी हो सकता है।

यह भी पढ़े : केजरीवाल जल्द खाली करेंगे अपना सरकारी आवास, नए सरकारी आवास की हो रही मांग

अचानक क्यों हुआ मौसम में बदलाव?

UP Weather विभाग ने जानकारी दी कि उत्तर-पश्चिम राज्यों से आई तेज हवाएं उत्तर प्रदेश के बादलों को उड़ा ले गई। इस वजह से यहां मॉनसून काफी हद तक कम हो गया है और बारिश का सिलसिला रुक गया है इसी वजह से यहां मौसम में बदलाव आया है और गर्मा का कहर महसूस हो रहा है।

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है) 

Exit mobile version