UP Weather : यूपी में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थम गया था, इसके बाद उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी शुरू हो गई थी, लेकिन रविवार को अचानक से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, यूपी के कुछ जिलों में मौसम ने पलटी मारी, इसी के चलते कई जिलों में तेज और हल्की बारिश देखने को मिली, और यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बारिश का सिलसिला शुरू
यूपी में बारिश का सिलसिला (UP Weather) फिर से शुरू हो गया है, आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज और हल्की बारिश होने की संभावना है, जैसा कि मौसम विभाग (IMD) ने बताया है। खासकर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, शामली और फतेहपुर में बारिश होने की उम्मीद है।
IMD ने दी जानकारी
IMD के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अगले 4 से 5 दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की और कुछ में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसी के चलते यूपी में तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके साथ ही बिजली चमकने की भी आशंका है।
UP के इन जिलों में बारिश के आसार
UP के जिन जिलों में बारिश के आसार हैं, उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मुरादाबाद, हापुड़, बरेली, बदायूं, शामली, संभल, अमरोहा, रामपुर, बहराइच, कासगंज, एटा, पीलीभीत, अयोध्या, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, सीतापुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर शामिल हैं।