UP weather का बदलता मिजाज: 24 घंटे बाद थम सकती है भारी बारिश, 22 जिलों में बाढ़ से हाहाकार

यूपी में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन 24 घंटे बाद बारिश की रफ्तार थम सकती है। इस बीच 22 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा है।

UP weather

UP weather update: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच मौसम का रुख अब बदलने जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे बाद यानी बुधवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी। हालांकि 3 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के 22 जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। गंगा, यमुना और उनकी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे अब तक 607 गांवों के 1.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया है।

3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट, फिर लौटेगी उमस

UP में सोमवार और मंगलवार को लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। 3 सितंबर को पश्चिमी UP के आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 4 और 5 सितंबर को पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 6 और 7 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

22 जिलों में बाढ़ का खतरा, गंगा-यमुना उफान पर

लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों में पानी की आवक से यूपी में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। मंगलवार तक बाढ़ प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई, जिनमें अलीगढ़, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, बलिया और बाराबंकी प्रमुख हैं। गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण कानपुर बैराज से 3,84,939 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हरिद्वार और नरौरा से भी लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से खतरा और बढ़ गया है। उन्नाव के शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं बुंदेलखंड और आगरा में यमुना की सहायक नदियां भी उफान पर हैं।

राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

बाढ़ प्रभावित 607 गांवों में अब तक 1,41,169 लोग प्रभावित हो चुके हैं। UP प्रशासन ने कई जिलों में राहत शिविर स्थापित किए हैं और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। नावों की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल सहायता प्रदान कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

Scam in AAI : कौन जीरो ज़ीरो जोड़ बना करोड़ों का मालिक,किसने एयरपोर्ट अथॉरिटी में किया सैकड़ों करोड़ का घोटाला

Exit mobile version