UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 7 अप्रैल को प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है जबकि 40 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों की तुलना में गर्मी का असर ज्यादा देखा जा रहा है जहां सुबह से निकलने वाली तेज धूप शाम तक लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि 9 अप्रैल से बारिश की उम्मीद से राहत की संभावना जताई जा रही है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग (UP Weather Update) के अनुसार आज आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ में लू से लोगों का बुरा हाल होगा। 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के करीब 30 शहर इसकी चपेट में रहेंगे जबकि पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही शुरू होगी। 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है साथ ही 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 8 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।
यह भी पढ़े: कानपुर में यूरिया कम्पनी केएफसीएल में पांच दिन से उत्पादन ठप, 1220 ने छोड़ी नौकरी
प्रयागराज रहा सबसे गर्म शहर
रविवार को प्रयागराज यूपी (UP Weather Update) का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। लखनऊ, वाराणसी, आगरा समेत अन्य शहरों में भी तापमान इसी रेंज में रहा। बहराइच में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24-48 घंटों में तापमान में 3 डिग्री तक की वृद्धि संभव है।
मौसम विभाग ने लोगों से दिन के समय बाहर न निकलने, हल्के कपड़े पहनने और पानी पीने की सलाह दी है। प्रशासन ने बिजली-पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बढ़ती गर्मी से निपटने के लिए सतर्कता जरूरी है।