UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट

UP Weather Update:  13 नवंबर यानी आज उत्तर प्रदेश का मौसम साफ़ रहेगा, फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, जाने कानपुर, लखनऊ, जैसे शहरों का मौसम का हाल।

UP Weather

UP Weather Update : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने प्रदेश के मौसम की जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में हल्की धुंध और  कोहरा छाए रहने की संभावना है, ज्यादातर उत्तर-पूर्वी इलाकों जैसे बहराइच ,गोरखपुर, और लखनऊ में….

जाने इस शहरों के मौसम का हाल

कानपुर में तापमान 26 डिग्री अधिकतम और 15 डिग्री न्यूनतम तक रह सकता है, वाराणसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री के आस पास रहेगा, लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री  रहने की संभावना है, मेरठ में अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रहेगा।

नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहेगा।गोरखपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री रहने की संभावना है।आगरा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री होगा।

यह भी पढ़े : Minahil Viral Video: पाकिस्तान की मिनाहिल मालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, इंटरनेट पर मचाया तहलका, जानें एमएमएस की सच्चाई

मौसम विभाग ने दी जानकारी (UP Weather Update) 

मौसम विभाग के अनुसार, (UP Weather Update) आज प्रदेश में बारिश की कोई  भी संभावना नहीं है, दिन के समय धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान सामान्य रहेगा. दिन में हल्की ठंडी हवाएं चल सकती है, जिससे मौसम खुशनुमा रहेगा, कोहरा छाया रहेगा।

Exit mobile version