UP Weather Update: प्रदेश में सर्दी की आहट, प्रदूषण स्तर बढ़ा, मौसम विभाग ने दी जानकारी

UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में सर्दी का एहसास होना शुरू हो गया है। न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे दर्ज किया गया है। इसी वजह से प्रदेश के कई जिलों में सुबह शाम ठंड होने लगी है। साथ ही प्रदूषण स्तर भी बढ़ता जा रहा है।

UP Weather Update

UP Weather Update: जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना खत्म होने को है वैसे-वैसे ठंड भी अपना एहसास दिला रही है, दिल्ली  और  आस पास के इलाकों में ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन अब भी दिन में पंखे चलाने की ज़रूरत पड़ रही है,मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है, हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, यूपी में अब बारिश होने के बहुत कम आसार है क्योंकि उत्तर प्रदेश से मानसून अलविदा ले चुका है। प्रदेश में एक तरफ़ सर्दी का अहसास हो रहा है वही प्रदूषण स्तर भी बढ़ता जा रहा है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग की तरफ से आज कोई भी अलर्ट  जारी नहीं है, यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिलों में 48 घंटों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, मौसम विभाग की ओर से बिजली बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं दिया गया है। IMD के अनुसार 20 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने वाला है, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 23 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है, इसी तरह से यूपी  में एक हफ़्ते तक मौसम  साफ रहने वाला है।

दिवाली तक ठंड बढ़ने की संभावना

(UP Weather Update )प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे गिर गया है, जिससे रात के समय ठंडक बढ़ने लगी है। हालांकि, दिन के समय अधिकतम तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं देखा गया है; दोपहर में धूप से कुछ गर्माहट भी महसूस होती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अक्टूबर के दिन बीतने के साथ-साथ मौसम में और बदलाव आएगा, और दिवाली तक रात और दिन दोनों में ठंड बढ़ने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे

न्यूनतम तापमान की बात करें, तो, अयोध्या में 19℃, मेरठ में 19.1℃,मुजफ्फरनगर में 18.1℃, गाजीपुर और नजीबाबाद में 19.5℃, , कानपुर में 19℃ और झांसी में 19.6℃ दर्ज किया गया है। इस प्रकार, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे है।

यह भी पढ़े : Bigg Boss 18 : बिग बॉस हाउस में मचा बवाल, अविनाश की घर में वापसी, इस कंटेस्टेंट ने खुद को मारे थप्पड़

 प्रदूषण स्तर बढ़ा

यूपी में वायु प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक है। जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य के शहर प्रदूषण के संकट का सामना कर रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और गोरखपुर AIIMS के एक अध्ययन के अनुसार, झांसी और बरेली में हवा की गुणवत्ता बेहतर है, जबकि गोरखपुर में प्रदूषण स्तर 200 के पार जा चुका है। पश्चिमी यूपी के शहरों, जैसे गाजियाबाद, नोएडा, गजरौला, खुर्जा और मुरादाबाद, में प्रदूषण की स्थिति अधिक गंभीर है।

Exit mobile version