UP Weather: यूपी के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश मे ठंड और बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जिलों मे बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। आने वाले कुछ दिनों मे प्रदेश में बारिश होगी। IMD ने नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेश में तापमान मे भी गिरावट देखने को मिलेगी।
यूपी में बदला मौसम का मिजाज
यूपी में आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
उधर, पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी का असर यूपी में भी दिख रहा है। ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर का असर महसूस किया जाने लगा है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में अलर्ट (UP Weather)
आईएमडी ने (UP Weather) पश्चिमी और पूर्वी यूपी के 43 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कुशीनगर और जौनपुर सहित कई जिले शामिल हैं।